जबलपुर: दर्दनाक हादसा कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की मौत

 जबलपुर: दर्दनाक हादसा कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की मौत
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! जबलपुर की मझौली में कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की मलबे में दबकर मौत हो गई। मामला मझौली के वार्ड नंबर 12 का है यहां पर अशोक दहिया और विमला बाई अपने मकान में सो रहे थे इस दौरान कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई।जिससे मलबे में दोनों दब गए। परिजनों ने जैसे तैसे कोशिश करने के बाद उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मामला मझौली के वार्ड नंबर 12 के भट्टरिया मोहल्ला का है बताया जाता है कि अशोक दहिया की तीन बच्चे हैं जो कि बाहर थे जिसके कारण उनकी जान बच गई इस दर्दनाक हादसे के बाद अशोक और विमला के परिजन गमगीन है वही तीन बच्चों के सिर से अपने माता-पिता का साया उठ गया है । फिलहाल मझौली पुलिस मामले की जांच में जुटी है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post