जबलपुर: महंगे शौक ने युवाओं को बनाया सिगरेट चोर,दुकानों की रैकी कर शहर में घूम-घूम कर सिगरेट चुराने का करते थे काम,

जबलपुर सेट न्यूज! शहर के अलग-अलग हिस्सों में पान मसाला और सिगरेट की दुकानों को निशाना बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गढ़ा पुलिस ने डेढ़ लाख की सामग्री बरामद की है। शातिर किस्म के ये आरोपी सिगरेट और पान मसाला की छोटी और बड़ी दुकानों को अपना निशाना बनाते थे और लाखों के सामान की चोरी की किया करते थे। शाही नाका में पान की दुकान चलाने वाले पुष्प कुमार जैन की रिपोर्ट पर जब पुलिस ने अपनी पड़ताल आगे बढ़ाई तो पुलिस के हाथ गोहलपुर के रहने वाले पांच आरोपी लगे जिनके कब्जे से पुलिस ने डेढ़ लाख की महंगी सिगरेट और पान मसाला बरामद की है। पुलिस के हत्थे चढ़े शब्बीर मंसूरी, शहनाज़, मोहम्मद आबिद, शारिक और इरफान नाम के आरोपी गैंग बनाकर शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। आरोपी इतने शातिर है कि ये महंगी पान मसाला और सिगरेट की चोरी करने के बाद बड़ी ही आसानी से बाजार में बेच दिया करते थे। सोने चांदी के जेवरों की चोरी करने पर उसे बाजार में बेचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है लिहाजा इन्होंने पान मसाला और सिगरेट की चोरी का रास्ता अपनाया ताकि चोरी का माल आसानी से बाजार में बिक जाए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने शहर के अलग-अलग हिस्सों की करीब आधा दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। गढ़ा पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के जरिए चोरी की कई और अनसुलझी वारदातों का खुलासा हो सकेगा।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,