जबलपुर: पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने चलाई गोलियां, क्षेत्र में फैली दहशत

सेट न्यूज जबलपुर ! रांझी थाना क्षेत्र के झंडा चौक में घर के पास खड़े युवक को पुरानी रंजिश के चलते 4 बदमाशो ने गोली मारकर घायल कर दिया, वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए यह घटना में घायल हुए युवक को जिला विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वही मौके पर पहुंचे परिजनों ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि मनीष बेन अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था तभी विक्की मल्लाह, आशु,आकाश कारण, बदमाश आए और पुरानी रंजिश को लेकर युवक से विवाद करने लगे जहां दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया जहां बदमाशों ने गोली मार कर मनीष बेन को घायल कर दिया घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही मौके पर पहुंची पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,