जबलपुर: ट्रेक्टर का ब्रेक फेल होने से हुआ भीषण हादसा,एक महिला की मौत,10 वर्षीय मासूम सहित 5 घायल,

 जबलपुर: ट्रेक्टर का ब्रेक फेल होने से हुआ भीषण हादसा,एक महिला की मौत,10 वर्षीय मासूम सहित 5 घायल,
SET News:

सेट न्यूज जबलपुर ! कुंडम थाना क्षेत्र के कुंडम बेहनापानी घाटी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्ची सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया था जिनका मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। दरसअल बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब सभी तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ट्रैक्टर से बापिस अमेरा गांव से वापस अपने गांव बेहनापानी लौट रहे थे। उसी समय ट्रैक्टर का ब्रेक घाट में फेल हो गया। जिसमे एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय सत्तो बाई टेमरे के रूप में हुई है। वही घायलों में 62 वर्षीय केहर सिंह टेमरे, 32 वर्षीय राम बाई टेमरे, 10 वर्षीय मालती बाई, 35 वर्षीय श्याम लाल उटिया और देवी सिंह टेमरे शामिल हैं। सभी घायलों को गंभीर हालत में जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद कुंडम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक और घायल सभी बेहनापानी गांव के रहने वाले हैं। परिजनों का कहना है कि यह हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

 

jabalpur reporter

Related post