जबलपुर: कप्तान का आदेश गुंडे-बदमाशों पर करो कार्रवाई, बाकी मुझ पर छोड़ो,थाना प्रभारियों और सीएसपी को पुलिस कप्तान की दो टूक

SET NEWS, जबलपुर। निगरानीशुदा बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करों, यदि किसी की शिकायत आती है और लगता है कि शिकायत जायज है तो वैधानिक कार्रवाई करें, बाकी सब मुझ पर छोड़ दे। किसी भी तरह का दबाव आने पर सीधा मुझ पर डालें बाकि मैं सब कुछ संभाल लूंगा। लेकिन अपराध किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए। यह बात जिले में बढ़ रहे अपराधों खासकर चाकूबाजी, हत्या, गुंडा वसूली के मामलों की समीक्षा करते हुए पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने गत दिनों बैठक लेकर अपने मातहतों से कहीं।
हर कार्रवाई की सिलसिलेवार देंगे रिपोर्ट-
कप्तान उपाध्याय ने अधीनस्थों को दो टूक कहा कि अगर शिकायत जायज है तो कार्रवाई करने में न हिचके, उन्होंने यह भी ताकीद दी कि थाना प्रभारी प्रत्येक कार्रवाई की रिपोर्ट अपने सीएसपी को और सीएसपी अपने एडीशनल एसपी को रिपोर्ट करेंगे और एडीशनल एसपी अपने अपने प्रभार वालें थानों की कार्रवाई की रिपोर्ट मुझे देंगे।
दबाव में नहीं आए शिफ्ट करें-
कप्तान उपाध्याय ने बैठक में स्पष्ट किया कि किसी भी तरह के दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है। यदि आपके पास दबाव आता है तो यह दबाव आप मेरी ओर शिफ्ट कर दें। मैं व्यक्तिगत तौर से उसे हल करुंगा।
शराबखोरी वारदातों की असल वजह-
अपराधों की समीक्षा करते हुए कप्तान ने कहा कि जहां तक अपराधों का सवाल है तो अब अपराधियों पर नकेल सख्ती से कसी जाए और देखा जा रहा है कि शराबखोरी के कारण अधिकांश घटनाएं हो रही हैं। खासतौर से लूट, चोरी, चाकूबाजी, कई बार हत्या तक अवैध वसूली को लेकर हो जाती है| इसमें अकेले शराब तस्करी ही नहीं इसके अलावा, स्मैक, गांजा, चरस, अफीम, जैसे नशे के सौदागरों पर लगाम कसनी होगी, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
72 चालकों पर 185 की कार्यवाही-
कप्तान उपाध्याय के निर्देश पर बीती रात 10 बजे से लेकर रात 12 बजे तक सघन वाहन चैकिंग लगवाई गई जिसमें शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 72 वाहन चालकों पर 185 की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्यवाही को लेकर कप्तान ने दो टूक कहा कि अनावश्यक किसी को परेशान न किया जाए और झूठी शिकायतों से भी परहेज किया जाए।
20 एनएसए के प्रतिवेदन प्रस्तुत-
कप्तान उपाध्याय चार्ज लेने के बाद एक्शन मोड पर दिख रहे है। चाकूबाजों, गुंडे-आदतन समेत निगरानीशुदा 20 बदमाशों के खिलाफ एनएसए का प्रतिवेदन तैयार कर सोमवार को कलेक्टर के समक्ष पेश किए गए है। इतना ही नहीं कार्य में लापवाही बरतने के चलते ओमती से एक और पनागर के दो एसआई को अब तक निलंबित किया जा चुका है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर 7974423030