जबलपुर: ट्रेन के सामने कूद युवक ने की आत्महत्या,ट्रैन में कटने से युवक के हुए दो टुकड़े, इलाज के दौरान मौत

जबलपुर,संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद युवक ने की आत्महत्या,शहपुरा भिटौनी के कैथरा रेलवे फाटक नंबर 301 में ट्रैन के सामने कूदा युवक,मृतक का शहपुरा निवासी चंदू रजक बताया जा रहा नाम,ट्रैन में कटने से युवक के हुए दो टुकड़े,ईलाज के लिए दोनो धड़ लेकर मेडिकल अस्पताल पहुँचे परिजन,ईलाज के दौरान युवक की हुई मौत,शहपुरा क्षेत्र में स्टेशनरी की दुकान चलाता है मृतक चंदू रजक,सूचना पर पहुँची पुलिस ने रेलवे कर्मचारियों के आधर पर मामला दर्ज शुरू की जांच,जबलपुर के शहपुरा थाना के कैथरा रेलवे फाटक 301 की घटना,