जबलपुर: बुल्डोजर लेकर एमपीएसयू ने किया श्रीराम काॅलेज का घेराव छात्रा के साथ दुष्कर्म को लेकर भड़का आक्रोश, कॉलेज प्रबंधन पर एफआईआर की मांग

 जबलपुर: बुल्डोजर लेकर एमपीएसयू ने किया श्रीराम काॅलेज का घेराव छात्रा के साथ दुष्कर्म को लेकर भड़का आक्रोश, कॉलेज प्रबंधन पर एफआईआर की मांग
SET News:

SET, NEWS ,जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत श्रीराम काॅलेज की तीसरी फ्लोर में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर एबीवीपी के बाद अब मप्र छात्र संगठन (एमपीएसयू) ने गुरूवार को बुल्डोजर लेकर घेराव किया। प्रदर्शन में करीब 400 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे। प्रदर्शकारियों ने काॅलेज प्रबंधन पर छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए तहसीलदार को एफआईआर की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। एमपीएसयू के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन जहां छुट्टी के दिन वारदात होने की बात कह रहा है तो सवाल यह उठता है कि आखिर आरोपी छात्रा को लेकर कॉलेज के तीसरे फ्लोर तक कैसे जा पहुंचा। इसमें कहीं न कहीं कॉलेज प्रबंधन की संलिप्ता दिख रही है।

बयानों में विरोधाभास-
गौरतलब हैं कि कुछ दिनों पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जब घेराव प्रदर्शन किया था। उस दिन कॉलेज प्रबंधन ने घटना को शनिवार-रविवार छुट्टी वाले दिन का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ा था। लेकिन गुरूवार को एमपीएसयू के घेराव के दौरान कॉलेज के प्रोफेसरों समेत स्टॉफ ने वारदात वाले दिन शनिवार को स्पोर्ट्स वाले छात्र-छात्राओं के लिए दोपहर 1 बजे तक कॉलेज खुलने की बात स्वीकारी है। जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्मा गया है।

कांग्रेस नेता का करीबी संचालक-
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज संचालक अपने आप को कांग्रेस के एक बड़े नेता का करीबी बताता हैं। इतना ही नहीं वह एक परिसर में विभिन्न पाठ्यक्रमों को संचालित करता हैं। अब देखना यह हैं कि हिंदू और हिन्दुत्व की बात करने वाला RSS और प्रदेश की मोहन यादव सरकार कॉलेज प्रबंधन पर क्या एक्शन लेती हैं।

यह था मामला-
गौरतलब हैं कि श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली एक 19 साल की छात्रा के साथ उसके ही साथी छात्र नूर मोहम्मद ने कुछ माह पूर्व कॉलेज की तीसरी मंजिल पर ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया। इतना ही नहीं आरोपी छात्र नूर मोहम्मद घटना के दूसरे दिन भी छात्रा को उसी स्थान पर ले गया और पुन: दबाव बनाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। लोक लाज की शर्म से और परिजनों तक यह बात ना जाए इसलिए छात्रा डर के मारे चुप रह गई। इस बात का फायदा छात्रा की सहेली के मामा और नूर के दोस्त सत्यम अवस्थी ने भी उठाया। ब्लैकमेल और डरा धमका कर एक दिन एक स्थानीय होटल में ले जाकर उसने भी छात्रा के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। छात्रा नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र की रहने वाली है। उसके साथ हुई इस अमानवीय घटना के बाद उसने अपने परिवार वालों को बताने का निश्चय किया। इसके बाद यह पूरा मामला प्रकाश में आया और विगत दिवस माढ़ोताल थाना में इसकी एफआईआर दर्ज की गई।

परिजनों में दहशत का माहौल-
गौरतलब हैं कि श्रीराम कॉलेज विवादों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता है। एग्जाम के दौरान मनमानी फीस वसूली हो या फिर एक ही कॉलेज में संचालित होने वाले विभिन्न कोर्स में होने वाली गड़बड़ियों से पुराना नाता है। छात्रा के साथ हुए इस कुकर्म ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। जिसके चलते आसपास के जिलों में रहकर अपने बच्चों को कॉलेज में पढाने वाले अभिभावको में दहशत का माहौल गर्मा गयाहैं। 

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post