जबलपुर: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जीतू पटेल ने किया सरेंडर, रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

SET NEWS जबलपुर ! तिलवारा थाना इलाके में रहने वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जीतू पटेल ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। करीब महीनों से पुलिस को लगातार चकमा देते आ रहे शातिर बदमाश जीतू पटेल ने जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जीतू पटेल के खिलाफ हत्या के प्रयास के अलावा फायरिंग, घर पर गाड़ी चढ़ाने, जान से मारने की धमकी, अवैध वसूली के अलावा कई संगीन धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में जीतू पटेल ने लड्डू पटेल और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बबलू वाल्मीकि पर गोली चलाकर दहशत फैलाई थी, इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। जीतू पटेल कुख्यात बदमाश बड़डू पटेल गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसी के इशारे पर यह कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस द्वारा लगातार बनाए जा रहे दबाव और अन्य अपराधियों पर बरती जा रही सख्ती को देखते हुए जीतू पटेल ने खुद को कानून के हवाले कर दिया। तिलवारा थाना इलाके के शास्त्री नगर निवासी जीतू पटेल पिछले कई सालों से गढ़ा, तिलवारा, शास्त्री नगर, रमनगरा, संजीवनी नगर और मेडिकल के अलावा आसपास के इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और कई बार पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुका है लेकिन इस बार वह पिछले 6 माह से पुलिस को लगातार चकमा देता फिर रहा था। जीतू पटेल के जिला न्यायालय में सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसे डिमांड पर ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है पुलिस की माने तो फरारी के दौरान जीतू पटेल कहां-कहां रहा और किसने उसकी मदद की और फरारी के दौरान वह और कितनी वारदातों में शामिल रहा है इन तमाम पहलुओं पर पुलिस सघन पूछताछ कर रही है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030