जबलपुर: श्रीराम कॉलेज प्रबंधन पर कार्रवाई को लेकर निकाला मशाल जुलूस,बलात्कार के बाद धर्मांतरण को लेकर एमपीएसयू का जोरदार प्रदर्शन

 जबलपुर: श्रीराम कॉलेज प्रबंधन पर कार्रवाई को लेकर निकाला मशाल जुलूस,बलात्कार के बाद धर्मांतरण को लेकर एमपीएसयू का जोरदार प्रदर्शन
SET News:

SET NEWS जबलपुर। श्रीराम कॉलेज में अध्यनरत छात्रों द्वारा छात्राओं के साथ किए गए बलात्कार और उसके बाद धर्मान्तरण के लिए दबाव बनाने को लेकर मप्र छात्र संघ (एमपीएसयू) की अगुवाई में बुधवार शाम करीब एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने मालवीय चौक से विशाल मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस का समपान कोतवाली चौराहे में किया गया जहां सभी ने नारेबाजी करते हुए श्री राम काॅलेज प्रबंधन पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग कर ज्ञापन प्रेषित किया।

बर्खास्त कर अपनी नाकामी छिपा रहे-
एमपीएसयू के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्री राम कॉलेज प्रबंधन दोनों आरोपी छात्रों को बर्खास्त करने की बात कहकर अपनी नाकामी छिपा रहा है। थर्ड फ्लोर पर हुई घटना में कॉलेज प्रबंधन की संलिप्तता साफ दिख रही है। पांडेय ने कहा अगर जल्द ही कॉलेज प्रबंधन पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी जिला-पुलिस प्रशासन की होगी।

यह रहे उपस्थित-
मशाल जुलूस के दौरान छात्र संघ के जतिन कनौजिया, आकाश खरे, अमन तिवारी, नीरज शर्मा, अविनाश गोस्वामी, आदित्य साहू, अनमोल दुबे, सृजन तिवारी, राज सिंह, राजशेखर दुबे, किशन चौरसिया, यश कनौजिया, निहाल यादव समेत अन्य छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post