जबलपुर: जांच की आंच में तपेगा टैंकर विस्फोट,शहपुरा स्थित आईओसी डिपो में हड़कंप,दिनभर चला बैठकों का दौर

 जबलपुर: जांच की आंच में तपेगा टैंकर विस्फोट,शहपुरा स्थित आईओसी डिपो में हड़कंप,दिनभर चला बैठकों का दौर
SET News:

SET NEWS जबलपुर। पेट्रोलियम डिपो एरिया में टैंकर विस्फोट को लेकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाया है। भोपाल ऑफिस ने पूरे मामले में घटना का कारण और उसमें कौन-कौन दोषी है इसकी जांच कर रिपाेर्ट तलब करने के निर्देश दिए है। वहीं सोशल मीडिया में पेट्रोल-डीजल कटिंग करते हुए वायरल हुए वीडियो को लेकर कंपनी के अधिकारी बुधवार को पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय से मिले और दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किया।

डीलर को किया तलब, होगी पूछताछ-
वेल्डिंग करते समय टैंकर विस्फोट प्रकरण को लेकर अब कंपनी अधिकारी एक्शन मोड पर आ गए है। SET NEWS में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए आईओसी के अधिकारियों ने बुधवार को डीलर को नोटिस भेजकर तलब होने का फरमान जारी किया है। कंपनी के अधिकारियों का कहना हैं कि इस पूरे प्रकरण में डीलर से पूछताछ की जाएगी उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।

ये था मामला-
गौरतलब हैं कि सोमवार को रीवा पासिंग टैंकर क्रमांक एमपी 17 जी 1224 पेट्रोल खाली कर डिपो पहुंचा जहां कुछ देर रूकने के बाद टैंकर को वेल्डिंग संबंधी कार्य के लिए समीप स्थित शॉप भेजा गया। वेल्डिंग कार्य जारी था तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ और टैंकर के ऊपर कार्य करा रहा कंडक्टर जमीन पर गिरा। इस हादसे में जहां टैंकर के कंडक्टर का हाथ टूट गया वहीं टैंकर भी बुरी तरह पिचक गया।

इनका कहना है-
टैंकर विस्फोट प्रकरण को लेकर डीलर को तलब किया गया है। घटना के संबंध में पूछताछ चल रही है जो भी निष्कर्ष आएगा उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया में वायरल पेट्रोल-डीजल कटिंग के वीडियो को लेकर पुलिस कप्तान से चर्चा हुई है। वह कार्रवाई करें जो भी सहयोग होगा वह किया जाएगा।
-गौरव गुप्ता,डिपो मैनेजर आईओसी

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post