जबलपुर: आखिर किसकी शह पर डिपो के पास कब्जेदार बन गए वेल्डर्स,रविवार को भी वेल्डिंग करते समय हुआ था विस्फोट, झुलस गया था कंडक्टर,ऑयल कंपनियों के अधिकारियों की संलिप्तता पर उठ रहे सवाल,प्रशासन मौन

 जबलपुर: आखिर किसकी शह पर डिपो के पास कब्जेदार बन गए वेल्डर्स,रविवार को भी वेल्डिंग करते समय हुआ था विस्फोट, झुलस गया था कंडक्टर,ऑयल कंपनियों के अधिकारियों की संलिप्तता पर उठ रहे सवाल,प्रशासन मौन
SET News:

SET NEWS,जबलपुर। शहपुरा स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और एलपीजी जैसी नामी कंपनियों के पेट्रोलियम डिपो एरिया में आखिरकार किसकी शह पर वेल्डर्स ने कब्जा जमा रखा है। यह सवाल अब क्षेत्रीय नागरिकों में चर्चाओं में सुलगने लगा है। सूत्रों के मुताबिक बताया जाता हैं कि उक्त कब्जेदार वेल्डर्स कुकुरमुत्तों की तर्ज पर गाहे-बगाहे सड़क किनारे टीन के शेड बनाकर अपनी दुकानदारी संचालित कर रहे है। इतना ही नहीं डिपो से निकलने पर उनको पहले ही बता दिया जाता है कि किस मिस्त्री के पास उनको वेल्डिंग के लिए जाना है। यह बात सामने आने के बाद ऑयल कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारियों की संलिप्तता पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है।

रविवार को झुलस गया था कंडक्टर-
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता हैं कि सोमवार को रीवा पासिंग गाड़ी टैंकर में विस्फोट के ठीक एक दिन पूर्व रविवार को भी एचपी पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्थित सूरज मिस्त्री के यहां एमएस कमाइंड के टैंकर क्रमांक आरजे 09 जीडी 4428 में भी वेल्डिंग के दौरान तेज धमाका हुआ था जिसमें टैंकर का कंडक्टर बुरी तरह झुलस गया था। जिसे आनन-फानन में 108 की सहायता से पहले मेडिकल फिर सांठगांठ करते हुए मदन महल स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया था। मामला तूल नहीं पकड़े इसलिए उसको मंगलवार काे डिस्चार्ज कर अन्य राज्य इलाज के लिए पहुंचा दिया गया।

डिपो मैनेजर को यूट्यूब चैनल से फुर्सत नहीं-
आईओसी डिपो से निकले टैंकरों में दो दिन के अंतराल में हुए धमाकों की गूंज ऑयल कंपनियों के हेड ऑफिस तक पहुंच गई। बावजूद इसके आईओसी के डिपो मैनेजर गौरव गुप्ता इस बात की पड़ताल करने के वजाए अपने यूट्यूब चैनल में व्यस्त रहते है। विभागीय सूत्रों की मानें तो सोमवार को रीवा पासिंग की गाड़ी में विस्फोट प्रकरण में भी अभी तक सिर्फ पत्राचार किया गया। जबकि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी रिपोर्ट तलब करने के लिए निर्देशित किया है।

जिला प्रशासन को उठाने होंगे कड़े कदम-
खास बात यह हैं कि पेट्रोल-डीजल कटिंग के वायरल वीडियो और विस्फोट प्रकरण में जिला प्रशासन का अब तक कोई ठोस एक्शन न लेना कई सवालों को जन्म दे रहा है। गौरतलब हैं कि तीन बड़ी कंपनियों के डिपो होने और एक के बाद एक दुर्घटना कारित होने से अब क्षेत्रीय वासियों में दहशत का माहौल बन गया है। अगर जल्द इन पर लगाम नहीं लगाई गई तो निश्चित किसी दिन बड़ी जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर 7974423030

jabalpur reporter

Related post