जबलपुर: सेक्स रैकेट के बड़े अड्डे का भंडाफोड़,होटल में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा,,

 जबलपुर: सेक्स रैकेट के बड़े अड्डे का भंडाफोड़,होटल में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा,,
SET News:

SET NEWS, जबलपुर

जबलपुर मैं सेक्स रैकेट के बड़े अड्डे का भंडाफोड़,विजय नगर थाना क्षेत्र में होटल में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा,कृषि उपज मंडी के पास चौकसे यात्री निवास पर पुलिस की रेड,होटल में आपत्तिजनक स्थिति में मिले 5 लड़के और 5 लड़कियां,जबलपुर और आसपास के जिलों के साथ अन्य राज्यों से भी लड़कियों को बुलवाया जाता था,गरीब तबके की लड़कियों को पैसे कमाने का लालच देकर कराया जाता था देह व्यापार,लॉज संचालक विजय चौकसे को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार,पहले भी अनैतिक गतिविधियों के चलते लॉज संचालक के खिलाफ दर्ज हो चुकी हैं शिकायतें,पुलिस ने लड़के, लड़कियों और लॉज के मालिक के खिलाफ दर्ज किया अपराध,देह व्यापार सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर की जा रही जांच,पकड़े गए सेक्स रैकेट गिरोह के सदस्यों से पुलिस कर रही पूछताछ,जांच के बाद कई और अहम खुलासों की जताई जा रही है संभावना,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

 

jabalpur reporter

Related post