जबलपुर : शासकीय हाई स्कूल मोहास बरगी के संकुल प्राचार्य 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

 जबलपुर :  शासकीय हाई स्कूल मोहास बरगी के संकुल प्राचार्य 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार
SET News:

शासकीय हाई स्कूल मोहास बरगी के संकुल प्राचार्य 4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

जबलपुर पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर जबलपुर लोकायुक्त टीम ने मदन सिंह पंद्रो पिता रामदयाल पंद्रो प्राथमिक शिक्षक शाला चूल्हाघाटी बरगी जबलपुर शिकायत पर आरोपी- जिनेश कुमार जैन संकुल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल मोहास बरगी जिला जबलपुर को सगड़ा चौराहा, शास्त्री नगर से ₹4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

क्या है पूरा मामला
आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की कि आवेदक द्वारा शैक्षणिक सेवा के 12 वर्ष पूर्ण कर ली गई है, सेवाकाल के 12 वर्ष पूर्ण करने के उपरांत क्रमोन्नति मिलना है जिसकी फाइल श्री जिनेश कुमार जैन, संकुल प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल, मोहास बरगी जिला जबलपुर द्वारा अग्रेषित किया जाना है आवेदक के क्रमोन्नति फाइल अग्रेषित करने के एवज में जिनेश कुमार जैन, संकुल प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल, मोहास बरगी जिला जबलपुर के द्वारा ₹5000 रिश्वत की मांग की जा रही है, शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक 08/05/2025 को सगड़ा चौराहा, शास्त्री नगर जबलपुर में जिनेश कुमार जैन संकुल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल मोहास बरगी जिला जबलपुर को रिश्वत राशि ₹ 4000/- लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया तथा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।

ट्रेप दल सदस्य-निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक नरेश बेहरा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल।

jabalpur reporter

Related post