जबलपुर: पुरानी रंजिश पर खूनी खेल,चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,

 जबलपुर: पुरानी रंजिश पर खूनी खेल,चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,
SET News:

पुरानी रंजिश पर खूनी खेल,चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,

जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकू बाजी की घटना सामने आई है, जहां चार बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर नाबालिग युवक को दौड़ा कर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है यहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है

थाना गोहलपुर में आज दिनांक 6-5-25 को घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाने जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस केा गोलू उर्फ तौसीब आलम उम्र 17 वर्ष निवासी बड़ा मदार छल्ला बाबा टोला ने बताया कि बस स्टाप दाना गोदाम में मैकेनिक का काम करता है दिनंाक 4-5-25 की रात लगभग 10-30 बजे अहमद नगर अपने जीजा इरफान के घर अपने दोस्त रेहान और आकिब के साथ मोटर सायकल से जा रहा था एहसान अंसारी की चाय होटल की दुकान में चाय पीने रूके गये तभी चाय की दुकान में बैठे असरफ पठान, जिसान, रिहान एवं नूर मोहम्मद उसे पूर्व में नूर मोहम्मद के साथ एक्सीडेण्ट के विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुये मारने दौडे़ तो वह वहां से भाग कर कुछ दूर जाकर मोटर सायकल से टकरा कर गिर गया तभी पीछे से असरफ पठान एवं जिसान जान से मारने की नियत से उसके वायें हाथ की उंगली, दोनों जांघ, में मारे फिर रेहान ने उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की नूर मोहम्मद बोला कि जान से मार दो, उसके जीजा इरफान केा देखकर चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 351(3), 118(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

शहर के थाना क्षेत्र में हो रही चाकू बाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं दे रही है जहां शहर हो या ग्रामीण अब पुलिस की ग्रस्त और पेट्रोलियम पर सवाल खड़े कर रही है जहां बेख़ौफ होकर बदमाश चाकू बाजी की घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं और पुलिस का यही कहना रहता है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,

jabalpur reporter

Related post