जबलपुर: पुरानी बुराई को लेकर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार,

 जबलपुर: पुरानी बुराई को लेकर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार,
SET News:

पुरानी बुराई को लेकर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार,

जबलपुर के रांझी में हो रही लगातार चाकू बाजी की घटनाओं से अब पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है जहां चाकू बाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, बेख़ौफ बदमाश खुलेआम चाकू बाजी की घटनाओं को अंजाम देते नजर आ रहे हैं बही रांक्षी थाना क्षेत्र में एक बार फिर पुरानी रंजिश को लेकर प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है, चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जहां पुराने विवाद के चलते बदमाश ने चाकू मार कर युवक को घायल कर दिया था, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर से भाग गया था जहां पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है

थाना रांझी में दिनंाक 5-5-25 केा रात्रि में विशाल उर्फ पप्पू चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती झंडा चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग वर्ष 2 वर्ष से गोवा मे होटल में वेटर का काम करता है दिनंाक 30-4-25 को वह अपने घर जबलपुर आया था दिनांक 5-5-25 को रात लगभग 9 बजे घर से मार्केट जा रहा था जैसे ही झंडा चौक कनवा पंडित की दुकान के सामने पहुॅचा वहां पर मोहन चौधरी खड़ा था जिससे उसका पुराना विवाद चल रहा है जो उसे देखकर गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देेने से मना किया तो चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर पेट में चोट पहुंचा दी और मोके से भाग गया। घायल की रिपोर्ट पर आरोपी मोहन चौधरी के विरूद्ध धारा 296, 109 बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीष कुमार साहू के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी मोहन चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी शांति नगर रांझी को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के प्रयास जारी है।

jabalpur reporter

Related post