जबलपुर: फरार इनामी भू-माफिया पत्रकार गंगा पाठक का सहयोगी त्रिपाठी गिरफ्तार,

 जबलपुर: फरार इनामी भू-माफिया पत्रकार गंगा पाठक का सहयोगी त्रिपाठी गिरफ्तार,
SET News:

फरार इनामी भू-माफिया पत्रकार गंगा पाठक का सहयोगी त्रिपाठी गिरफ्तार,आदिवासियों की जमीन हड़पने का मामला, भेजा जेल

SET NEWS, जबलपुर। आदिवासियों की जमीन हड़पने के प्रकरण में फरार चल रहे इनामी भू-माफिया पत्रकार गंगा पाठक के सहयोगी द्वारका प्रसाद त्रिपाठी को तिलवारा पुलिस ने गौरीघाट स्थित उसके घर से बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी त्रिपाठी लंबे समय से फरार चल रहा था। स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह अपने घर पहुंचा था। जिसकी भनक लगते ही क्राइम ब्रांच और तिलवारा पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर दबिश दी। आरोपी घर पर आराम फरमा रहा था जिसे गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

नारायण को पहले ही दबोचा-
गौरतलब है कि इससे पूर्व आदिवासियों की जमीन और भूमाफिया गंगा पाठक के फर्जीवाड़े के मामले में व्हीकल फैक्ट्री के सेवानिवृत्त कर्मचारी काचंघर निवासी नारायण श्रीवास की गिरफ्तारी हो चुकी है। तिलवारा थाना में चंदन सिंह की जमीन में किए गए फर्जीवाड़े में द्वारका प्रसाद त्रिपाठी क्रेता और नारायण गवाह था। आरोपी गंगा पाठक, उसकी पत्नी ममता पाठक सहित अन्य फरार है।

हर फर्जीवाड़े में रहते थे साथ-
नामजद किए गए आरोपियों में पाठक दंपती के साथ जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े वेंडर, गवाह व दलाल शामिल हैं। गिरफ्तार हो चुके नारायण और द्वारका की फरार आरोपी गंगा पाठक से लंबे समय से जान-पहचान होना बताया जा रहा है। गंगा पाठक जमीनों के फर्जीवाड़े में दोनों आरोपियों को अपने साथ रखता था।

यह भी बने हैं आरोपी-
मामले में ओमप्रकाश त्रिपाठी निवासी पोलीपाथर, संजीव श्रीवास्तव सैनिक सोसायटी, भारत मेहरा खहरिया जिला कटनी, दीपक मिश्रा खहरिया जबलपुर, नारायण प्रसाद श्रीवास, रामकुमार मांझी, दीपक कुमार साहू भी आरोपी है।

यह हैं मामला-
जिले में बरगी एवं तिलवारा थाना क्षेत्र में भू अभिलेख में हेराफेरी कर आदिवासियों की जमीन हड़पने का षड्यंत्र उजागर होने पर पुलिस ने पत्रकार और भूमाफिया गंगा पाठक, उसकी पत्नी ममता पाठक सहित 10 आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी और एससीएसटी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत आपराधिक मामला पंजीबद्ध किया था।

jabalpur reporter

Related post