जबलपुर: सिस्टम ने रोकी पेट्रोल-डीजल की सप्लाई,एचपीसीएल के शहर समेत पड़ोसी जिलों के अधिकांश पंप हुए ड्राई, मचा हड़कंप

सिस्टम ने रोकी पेट्रोल-डीजल की सप्लाई,एचपीसीएल के शहर समेत पड़ोसी जिलों के अधिकांश पंप हुए ड्राई, मचा हड़कंप
SET NEWS, जबलपुर। सिस्टम में एरर होने के चलते हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड (एचपीसीएल) के शहपुरा डिपो से सप्लाई नही होने की वजह से शहर समेत पड़ोसी जिलो के अधिकांश पेट्रोल पंप ड्राई हो गए। सिस्टम में अचानक हुई खराबी और दो दिन लगातार लोडिंग न होने की वजह से डीलरों में हड़कंप मच गया। डीलरों का कहना रहा अगर हालात जल्द नहीं सुधरे तो इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ेगा। वहीं कंपनी के अधिकारियों ने जल्द पुन: सप्लाई प्रारंभ करने का दावा किया है।
शहपुरा से होती है सप्लाई-
गौरतलब है कि शहपुरा डिपो से जबलपुर के अलावा कटनी, रीवा, सतना, शहडोल, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर स्थित डीलरों को पेट्रोल-डीजल की सप्लाई की जाती है। दो दिन से सिस्टम में आई खराबी के चलते अिधकांश पंप ड्राई हो चुके है जिसके चलते डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है।
टैंकरों की लगी लंबी कतार-
अचानक हुई खराबी की वजह से लोड लेने पहुंचे पड़ोसी जिलों के टैंकर चालक शहपुरा डिपो के बाहर समाचार लिखे जाने तक लंबी कतार लगाए खड़े देखे गए। चर्चा में उन्होंने बताया कि दो दिन से सप्लाई बंद होने की वजह से वह अपने गंतव्य तक नहीं जा पा रहे है। हालांकि जल्द हालात सुधरने की बात कंपनी के अधिकारियों द्वारा की गई है।