जबलपुर: इंदौर भागे बिज्जू और उसके साथी, दुबई से आए मैसेज से सटोरिए अलर्ट,रजिस्टर कर रहा चौंकाने वाले खुलासे

इंदौर भागे बिज्जू और उसके साथी, दुबई से आए मैसेज से सटोरिए अलर्ट, मुंबई के सटोरियों के सरगनाओं को दबोचने छापेमारी जारी, रजिस्टर कर रहा चौंकाने वाले खुलासे
SET NEWS, जबलपुर। मदन महल क्षेत्रातंर्गत मुंबई के शातिर सटोरिए नीरज दौतलानी की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी विजय उर्फ बिज्जू सिंधी, धर्मेन्द्र चक्रवर्ती, पल्लव मिश्रा शहर छोड़कर भाग गए। इस मामले का मुख्य संदेही विजय उर्फ विज्जू इंदौर भाग निकला है, रविवार की रात विज्जू अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने एक रिसोर्ट पहुंचा था, जहाँ पुलिस भी पहुंच गई। लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर विज्जू ने पुलिस को चकमा दे दिया। हालांकि उनकी खोजबीन के लिए पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक पड़ताल में जब्त रजिस्टर में खाईबाजी के दौरान हुए लेनदेन का पूरा ब्यौरा प्रतिदिन के हिसाब से दर्ज है। रजिस्टर के आधार पर पुलिस दांव लगाने वाले सटोरियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। वहीं पुलिस की कार्रवाई के बाद लोकल स्तर पर काम करने वाले छुटभैय्ये खाईबाज भी अंडर ग्राउंड हो गए है।
राहुल चन्ना का खास गुर्गा है नीरज-
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता हैं कि नीरज दौतलानी मूलत: मुंबई का रहने वाला है जो वर्तमान में ग्वारीघाट क्षेत्रातंर्गत सुखसागर ब्लू में किराए के फ्लैट में रह रहा था। नीरज इंटरनेशलन सटोरिए सतीश सनपाल के खास गुर्गो में जाने वाले राहुल चन्ना का करीबी है। सटोरिए राहुल अपने साथी फूटाताल निवासी आजम खान के साथ दुबई में रह रहा है। जबलपुर में आईपीएल में होने वाली खाईबाजी का कलेक्शन करने के लिए नीरज को शहर बुलाया गया जहां राहुल ने उसकी मीटिंग अपने ग्राहकों और सट्टे की लाईन चलाने वालों से कराई थी।
रेड कॉर्नर,ईडी तक पहुंची थी कार्रवाई-
गौरतलब हैं कि पूर्व पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा के कार्यकाल में सटोरिए सतीश सनपाल और उसके खास गुर्गे आजम खान, राहुल चन्ना, मुरली खत्री, दिलीप खत्री पर जबरदस्त शिकंजा कसा था। जिनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसमें राहुल, मुरली, दिलीप की गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं दुबई में बैठे मास्टर माइंड सतीश सनपाल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर ईडी तक भी मामला पहुंचा था।
यह था मामला-
कार्रवाई के संबंध में टीआई संगीता सिंह ने बताया कि नीरज काफी दिनों से आईपीएल सट्टे का काम कर रहा था। शनिवार रात सट्टे का 15 अप्रैल से 4 मई तक का हिसाब किताब करने मदन महल चौक पहुंचा है। मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच कर कब्जे से 4 हजार 225 रूपए नगद, 3 नग कीपैड मोबाइल, एक रजिस्टर, कैलकुलेटर चार्जर बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ में उक्त कार्य विजय उर्फ विज्जू सिंधी, धर्मेन्द्र चक्रवर्ती, पल्लव मिश्रा द्वारा कमीशन देने के एवज में करना स्वीकार किया था।