जबलपुर का हत्या कांड,पांच टुकड़े में मिली युवक की लाश

 जबलपुर का हत्या कांड,पांच टुकड़े में मिली युवक की लाश
SET News:

जबलपुर का हत्या कांड,पांच टुकड़े में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी मामले की जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में हुए एक बार फिर सनसनीखेज हत्या कांड से मामला सामने आया है। शहर के बीचोबीच गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित नंदन विहार कालोनी के एक नाले में एक अज्ञात युवक की लाश के पांच टुकड़े मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पांच टुकड़े में मिली लाश करीब तीन से चार दिन पुरानी बताई जा रही हैं, और अभी तक सिर तक लापता है। मोके पर पहुंची पुलिस ने टुकड़ों को एकत्रित कर पीएम जांच के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची गोहलपुर पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव के टुकड़े बरामद किए। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जहा डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस को शक है कि हत्या किसी रंजिश या गहरे निजी विवाद का कारण हो सकती है। शव को जिस तरह से टुकड़ों में काटा गया है, वह किसी पेशेवर अपराधी की ओर इशारा करता है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम कृष्णा कालोनी में तालाब के किनारे से अजीब सी बदबू आ रही थी। कुछ लोगों ने छत पर चढ़कर देखा तो एक युवक की कटी हुई लाश नजर आई। घटना की जानकारी तुरंत ही गोहलपुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लाश कई हिस्सों में बंटी है और उसके हाथ-पैर काटकर फेंका गया है। पुलिस ने शव के हिस्सों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात युवक की शिनाख्त और आरोपियों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और युवक की पहचान के लिए गुमशुदगी की रिपोर्टों से भी मिलान कर रही है।

शहर में इस जघन्य घटना को लेकर दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

jabalpur reporter

Related post