जबलपुर:चौथी मंजिल से लगाई छलांग,जूनियर डॉक्टर की मौत

SET NEWS, जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की चौथी मंजिल से आज सुबह एक जूनियर डॉक्टर ने छलांग लगा दी। जिसकी उपचार के दौरान दोपहर 4 बजे मौत हो गई। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल नंबर 4 में रहने वाले फर्स्ट ईयर स्टूडेंट शिवांश गुप्ता ने आज सुबह तकरीबन 11:30 बजे चौथी मंजिल से अचानक ही छलांग लगा दी। जूनियर डॉक्टर के जमीन पर गिरते ही वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को इसकी सूचना दी, वहीं गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। बताया जाता है कि जूनियर डॉक्टर कुछ दिनों से डिप्रेशन में था, जिसके चलते उसने यह प्राणघातक कदम उठाया है।