पूर्व विधायक की पत्नी ने तहसील ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

 पूर्व विधायक की पत्नी ने तहसील ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास
SET News:

कटनी। बड़वारा के पूर्व कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह की पत्नी रंजीता सिंह ने तहसील कार्यालय में खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि, कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों और फरियादियों ने तत्काल उन्हें बचाया।
रंजीता ने बताया कि उन्होंने जमीन विवाद में शिकायत के बाद भी समाधान न होने पर यह कदम उठाया है। उनका कहना है कि 2 साल पहले विलायत कला गांव में उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति से जमीन खरीदी थी। जिस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस मामले में वे पिछले छह महीने से तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं। रंजीता का आरोप है कि नायब तहसीलदार की लापरवाही के कारण उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे वे मानसिक रूप से परेशान हो गईं। रंजीता के पति बड़वारा विधानसभा से पर्व कांग्रेस विधायक रह चके हैं।

jabalpur reporter

Related post