जबलपुर : घरेलू विवाद बना खूनी संघर्ष, पत्नी ओर बेटी पर बका से हमला, पत्नी की मौत बेटी की हालत गंभीर,

 जबलपुर : घरेलू विवाद बना खूनी संघर्ष, पत्नी ओर बेटी पर बका से हमला, पत्नी की मौत बेटी की हालत गंभीर,
SET News:

घरेलू विवाद बना खूनी संघर्ष, पत्नी ओर बेटी पर बका से हमला, पत्नी की मौत बेटी की हालत गंभीर,

जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी पर धारदार हथियार बका से जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात बरगी थाना क्षेत्र के पटेल तिराहा स्थित शराब दुकान के पास की बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रामजी भूमिया नशे की हालत में घर आया और किसी बात को लेकर पत्नी राधा भूमिया से विवाद करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पास ही रखा धारदार बका उठाकर पत्नी और बेटी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

हमले में राधा भूमिया गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बेटी की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से दोनों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक राधा भूमिया ने दम तोड़ दिया। बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वही घटना के बाद आरोपी रामजी भूमिया मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। बरगी सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा के अनुसार, आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना घरेलू हिंसा और नशे के घातक परिणामों का एक और भयावह उदाहरण बनकर सामने आई है। स्थानीय लोगों में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है।

 

jabalpur reporter

Related post