जबलपुर: गली से निकलने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद,

जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया इस घटना में घायल हुए दोनों पक्षों के लोगों ने गोहलपुर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है
थाना गोहलपुर में मोह. मैनुद्दीन उर्फ कल्लू उम्र 22 वर्ष निवासी अहमदनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 10 बजे मोहल्ले का वसीम तथा करीम उसके घर के पास रेयान स्कूल के पीछे नाले किनारे मिले जिनसे कहा कि मेरी गली में नही आया करो इसी बात पर दोनों उसके साथ गाली गलोज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो वसीम ने लोहे के पाईप से मारपीट की तथा करीम ने नाला में धक्का देकर गिरा दिया उसे हाथ के अंगूठे एवं पैर में चोट आयी उसके पिता खालिक एवं बुआ का लड़का तुषार आकर बीच बचाव किये तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुय भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वहीं मोह. वसीम उम्र 22 वर्ष निवासी अहमदनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आलमारी बनाने का काम करता है मोहल्ले के कल्लू का शहीद लाईट वाले के लड़के नाजिम से झगड़ा विवाद हुआ था जिमसें उसके भाई करीम ने बीच बचाव किया था इसी बात पर से कल्लू से रात लगभग 10 बजे रेयान स्कूल के पीछे उसके घर के पास नाला के किनारे अहमदनगर में कल्लू एवं उसके भाई करीम के साथ गाली गलौज करने लगा, गालियां देने से मना करने पर कल्लू ने लोहे की राड से हमलाकर उसके सिर एवं हाथ में चोट पहॅुचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3), बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।