जबलपुर: पति, सास, ससुर एवं चाचा ससुर के विरूद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज,चाचा ससुर गिरफ्तार,पति,सास,ससुर की तलाश

 जबलपुर: पति, सास, ससुर एवं चाचा ससुर के विरूद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज,चाचा ससुर गिरफ्तार,पति,सास,ससुर की तलाश
SET News:

पति, सास, ससुर एवं चाचा ससुर के विरूद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज,चाचा ससुर गिरफ्तार,पति,सास,ससुर की तलाश


मध्य प्रदेश में दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध है, लेकिन आज भी समाज मे दहेज लोभियों की तादात बढ़ती जा रही है, ताजा मामला जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र का है जहाँ पर मारुति कार को लेकर महिला को इतना प्रताड़ित किया गया जहां नव विवाहिता ने परेसान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दहेज लोभी पति, सास, ससुर एवं चाचा ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दिए जहां पुलिस ने आरोपी चाचा ससुर को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य की पुलिस तलाश कर रही है

नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीष कुमार साहू ने बताया कि थाना रांझी में दिनांक 08/06/25 को वीरन रजक उम्र 45 वर्ष निवासी बोरियाकला थाना धूमा तह. लखनादौन जिला सिवनी ने सूचना दी थी कि दिनांक 08/06/25 को अपनी भांजे प्रशांत रजक की शादी मे गढा परिवार सहित आया था। उसके लड़के राम नारायण रजक के मोबाइल पर उसकी लड़की संध्या रजक की सास अंजली रजक ने कॉल करके बताया कि संध्या ने फांसी लगा ली है तो वह, और रिश्तेदार सभी उसकी लड़की संध्या रजक के ससुराल रात लगभग 3 बजे शारदा नगर रांझी पहुंचे अंदर जाकर देखे तो कमरे मे पुत्री संध्या रजक उम्र 24 वर्ष मृत हालत मे जमीन पर पड़ी थी गले मे रस्सी बंधी थी। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

दौरान मर्ग जांच मृतिका संध्या रजक उम्र 24 वर्ष के माता पिता, भाई के कथन लेख किये गये जिस पर पाया गया कि संध्या रजक की शादी दिनंाक 16-6-23 को शारदा नगर रांझी निवासी राहुल रजक के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुयी थी विवाह में लगुन में 51 हजार रूपये तथा शादी में गृहस्थी का सामान माता पिता ने अपनी सामर्थता के अनुसार दिया था । विवाह के कुछ दिनों बाद मायके बोरियाकला लखनादौन से शारदा नगर रांझी आयी, ससुराल में पति राहुल रजक, ससुर राकेश रजक, चाचा ससुर अज्जू रजक एवं अनिल रजक मायके से दहेज में मारूती कार लाने की कहकर लगातार परेशान करते थे मृतिका के माता पिता के समझाने पर भी नहीं माने, लगातार प्रताड़ना के फलस्वरूप सामान्य से भिन्न संदिग्ध परिस्थितियों में दिनांक 7/8-6-25 को रात लगभग 1-30 बजे ससुराल में संध्या रजक फासी लगाकर मृत्यु हो गयी।

सम्पूर्ण जांच पर मृतिका के पति राहुल रजक, ससुर राकेश, चाचा ससुर अनिल रजक एवं अज्जू रजक के विरूद्ध धारा 80(2), 85, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अनिल रजक उम्र 40 वषर््ा निवासी शारदा नगर रांझी को अभिरक्षा में लेते शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

jabalpur reporter

Related post