जबलपुर में 60 वर्षीय बुजुर्ग पर पुरानी रंजिश के चलते फरसा से प्राणघातक हमला,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,

60 वर्षीय बुजुर्ग पर पुरानी रंजिश के चलते फरसा से प्राणघातक हमला,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,
जबलपुर के बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जमतरा के रहने वाले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पर पुरानी रंजिश के चलते फरसा से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया यह घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए घटना में घायल हुए बुजुर्ग ने इसकी शिकायत बरेला थाने मैं दर्ज कराई है जहां पुलिस ने बुजुर्ग की शिकायत पर प्राण घातक हमला करने का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
थाना बरेला चौगी गौर में देर रात सुक्कू यादव उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम जमतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है वह शासकीय स्कूल के सामने ग्राम जमतरा में लगभग 11 बजे रात काम से लौट कर अकेले शराब पी रहा था तभी गांव के गोलू बर्मन तथा शुभम सोनकर उसके पास आकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे, गालियां देने से मना करने पर गोलू बर्मन ने जान से मारने की नियत से फरसा से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचा दी शुभम सोनकर ने हाथ मुक्कों से मारपीट की। रिपोर्ट पर धारा 296, 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।