जबलपुर: पत्रकारों की निजता और अधिकारों के हनन के विरोध में “कलमवीर संघर्ष संगठन ने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को सौंपा ज्ञापन

 जबलपुर: पत्रकारों की निजता और अधिकारों के हनन के विरोध में “कलमवीर संघर्ष संगठन ने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को सौंपा ज्ञापन
SET News:

जबलपुर। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कलामवीर संघर्ष संगठन की बात को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों से चर्चा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में प्रेस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

कलमवीर संघर्ष संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक गिरीश पाण्डेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष मयंक तिवारी, प्रदेश संरक्षक सुनील साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष शुभम् शुक्ला के निर्देश पर संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों से जिला प्रशासन द्वारा मांगी जा रही व्यक्तिगत जानकारी, स्व-घोषणा पत्र एवं दस्तावेजों की सत्यप्रति को लेकर मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में संगठन ने इस प्रक्रिया को पत्रकारों की निजता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वायत्तता पर सीधा हमला बताया और इसे तुरंत निरस्त करने की माँग की।
संगठन ने यह स्पष्ट किया कि कई पत्रकार वर्षों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत हैं लेकिन उन्हें न तो संस्थागत पहचान-पत्र मिले हैं, न ही बीमा या अधिमान्यता जैसी सुविधाएँ। ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत जानकारी मांगना व्यवहारिक और नैतिक दोनों ही दृष्टि से अनुचित है।

इस अवसर पर कलमवीर संघर्ष संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यजीत यादव, प्रदेश सचिव सुधीर खरे, वीरेंद्र शर्मा, सुनील सेन, फतेह सिंह गुल्लू, दिव्यांशु विश्वकर्मा, अनूप लाल रॉबिन, जीतू वैष्णव, वेद पाण्डेय, रशीद खान तथा अन्य उपस्थित रहे।

jabalpur reporter

Related post