जबलपुर: धर्म परिवर्तन के मामले में जेल, पति पत्नी और बेटा गिरफ्तार, की शिकायत पर मामला दर्ज

 जबलपुर: धर्म परिवर्तन के मामले में जेल, पति पत्नी और बेटा गिरफ्तार, की शिकायत पर मामला दर्ज
SET News:


जबलपुर में सेना में कैप्टन पद पर रही एक महिला ने धर्म परिवर्तन कराने का मामला महिला थाने में आया है जहां आकांक्षा अरोरा ने अपने ससुर, सास और पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराई है महिला थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान ने बताया कि आज आकांक्षा अरोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके ससुर अखिलेश मेनन, सास और पति ने शादी कराने पहले धर्म परिवर्तन कराया।

शादी के बाद मेरी नौकरी छुड़वा दी और घर से भी निकाल दिया। अब मुझे रिपोर्ट वापस लेने दबाव बना रहे हैं एफ आई आर वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं अभी मैं अपने पिता के घर रह रही हूं इन्हीं सभी बातों को लेकर अखिलेश मेनन उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया गया है और धर्म परिवर्तन के मामले को संज्ञान में लेते हुए उन लोगों पर कार्यवाही की जा रही है।

आपको बता दें कि अखिलेश मेनन जॉय स्कूल का संचालक है और फीस वृद्धि मामले को लेकर वह विवादों में हैं वही अभिभावक को धमकाने के मामले भी थाने में दर्ज है यानी कि अखिलेश मेनन का विवादों से पुराना नाता है और अब देखना यह है कि अपनी ही बहु को प्रताड़ना देने और धर्म परिवर्तन के मामले में उसे क्या सजा मिलती है

jabalpur reporter

Related post