जबलपुर: तैराकी सिखाने वाले ‘गुरु’ ने ही लांघी मर्यादा,जेएमसी के सेवानिवृत्त खेल अधिकारी पर छात्रा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज,

SET NEWS, जबलपुर। गुरु और मार्गदर्शक की भूमिका निभाने वाला एक व्यक्ति, जब मासूम पर आंखें फेर ले, तब भरोसे की नींव दरक जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ जबलपुर में, जहां नगर निगम के हाल ही में सेवानिवृत्त हुए खेल अधिकारी राकेश तिवारी पर एक स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।
तैराकी का ले रही थी प्रशिक्षण-
गौरीघाट थाना क्षेत्र की यह घटना अब पूरे शहर को झकझोर रही है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह बीते एक साल से तैराकी का प्रशिक्षण ले रही थी। राकेश तिवारी उसके प्रशिक्षक थे और माता-पिता के पुराने परिचित भी। इसी भरोसे के चलते छात्रा कभी-कभी उनके साथ जिलहरी घाट तैराकी सीखने जाया करती थी। 2 जुलाई की शाम राकेश तिवारी बुलेट से उसे लेने पहुंचे। जिलहरी घाट पहुंचे, तो तैराकी के दौरान नदी में उतरते वक्त उन्होंने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। लड़की ने विरोध किया, तो उन्होंने खुद को संभालने का दिखावा किया। लेकिन यह चुप्पी ज्यादा देर टिक नहीं पाई। शाम करीब सवा 7 बजे जब वे लौट रहे थे, तब आयुर्वेदिक कॉलेज के पास बाइक रोककर राकेश तिवारी ने फिर वही घिनौनी हरकतें कीं। छात्रा का विरोध जारी रहा, लेकिन अधिकारी की नीयत अब पूरी तरह बेनकाब हो चुकी थी।
इस बार बच्ची चुप नहीं रही-
डर, घबराहट और आंसुओं के बीच उसने हिम्मत दिखाई घर पहुंचते ही माता-पिता को पूरी घटना बताई। परिजन बच्ची को लेकर गौरीघाट थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने तत्काल पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया।
अब खामोशी नहीं, कार्रवाई चाहिए-
यह घटना सिर्फ एक बच्ची के साथ नहीं, पूरे समाज की चेतना पर हमला है। बेटियों की सुरक्षा अब व्यक्तिगत नहीं, सामूहिक
जिम्मेदारी बन चुकी है। पुलिस
प्रशासन से अपेक्षा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्त में लेकर कठोर सजा दिलाई जाए ताकि बच्चियों को यह एहसास हो सके कि न्याय अब भी जीवित है।