जबलपुर में आपसी लडाई झगडे में नाली में पटक कर हत्या,मर्ग जांच में हुआ हत्या का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार

 जबलपुर में आपसी लडाई झगडे में नाली में पटक कर हत्या,मर्ग जांच में हुआ हत्या का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार
SET News:
जबलपुर के थाना अधारताल मे दिनंाक 28-6-24 को विक्टोरिया अस्पताल में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को विशाल महोबिया उम 23 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर सुभाष नगर रंाझी ने बताया कि वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता है उसके साथ मां विमला महोबिया, छोटा भाई विवेक महोबिया, नानी गोपा बाई साथ में रहते हैं उसके पिता जी राजेश महोबिया लगभग 10 वर्ष पहले मंा से अलग संजयनगर अधारताल में रहते हैं दिनांक 27-6-24 की रात लगभग 10 बजे पिता राजेश से फोन पर काम के संबंध में बात हुयी थी दिनंाक 28-6-24 को सुबह लगभग 9-30 बजे पापा को 2-3 बार फोन लगाया तो पापा का मोबाइल बुआ लक्ष्मी बाई ने उठाया और बताया कि दिनांक 28-6-25 को सुबह संजय नगर शंकर चौक अपने मकान के पीछे नल के पास तुम्हारे पापा बेहोस पड़े मिले हैं उनके सिर, आंख में चोट है जिन्हें बड़े पापा पुरूषोेत्तम महोबिया और बुआ लक्ष्मी बाई थाना ले जा रहे हैं दुबारा फोन किया तो बुआ बतायीं कि पापा को विक्टोरिया अस्पताल लेकर आ रहे हैं लगभग 10-30 बजे विक्टोरिया अस्पताल पहुॅचकर देखा पापा बेहोशी हालत में अस्पताल में भर्ती थे शाम लगभग 5-5 बजे पिता जी राजेश महोबिया उम्र 50 वर्ष की मृत्यु हो गयी । सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
मर्ग जांच में सा़िक्षयों के कथन लेख किये गये जिनके कथनों से अभी तक की जांच में पाया गया कि दिनंाक 27-6-24 की रात लगभग 10-30 बजे घटनास्थल गुड्डू पांडे के मकान के पास हरि जैसवाल के मकान के पीछे नल के किनारे राजेश महोबिया निवासी श्ंाकर चौक संजय नगर अधारताल एवं परसू उर्फ पुरूषोत्तम महोबिया निवासी शंकर चौक संजयनगर अधारताल के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ था तब परसू उर्फ पुरूषोत्तम महोबिया ने राजेश महोबिया केा नाली में पटक दिया था जिसके कारण सिर में चोट आ गयी थी जिसे इलाज हेतु विक्टोरिया में भर्ती कराया गया दौरान उपचार के दिनांक 28-6-24 की शाम लगभग 5-50 बजे राजेश महोबिया की मृत्यु हो गयी। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने मृत्यु का कारण सिर एवं मस्तिष्क में आयी चोट के कारण होना लेख किया गया।
सम्पूर्ण मर्ग जांच पर आरोपी परसू उर्फ पुरूषोत्तम अहिरवार के विरूध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी परसू उर्फ पुरूषोत्तम अहिरवार उम्र 60 वर्ष निवासी संजय नगर अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।

jabalpur reporter

Related post