जबलपुर: खून से लथपट लाश मिलने से मची सनसनी,मामला संदिग्ध,जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर के गढ़ा थानांतर्गत गुप्ता नगर के पास एक व्यक्ति का रक्तरंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई।वही सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजकर मर्ग जांच में लिया है।मृतक व्यक्ति कौन है इसको लेकर पुलिस शिनाख्ती के प्रयास में जुटी है।वही मृतक के सिर और हाथ पैर में चोट के निशान होने के चलते मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
पुलिस मामले को लेकर सभी एंगल से जांच कर रही है।पुलिस का मामले को लेकर कहना है की प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है।हालांकि मृतक के सिर में चोट के गहरे निशान होने के चलते पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्तिथि साफ होगी की मौत किन कारणों से हुई है।