जबलपुर: रेलवे स्टेशन तिराहा पर गांजा तस्करों की घेराबंदी,क्राइम ब्रांच व थाना बरगी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार, 12 किलो गांजा बरामद

SET NEWS, जबलपुर। शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए क्राइम ब्रांच और थाना बरगी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 12 किलो 16 ग्राम गांजा, जिसकी बाजार कीमत लगभग 2.40 लाख है, बरामद किया गया। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले भर में मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीआई बरगी जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि दो युवक रेलवे स्टेशन बरगी तिराहा, खिरका मोहल्ला क्षेत्र में काले रंग के बैगों में भारी मात्रा में गांजा लिए खड़े हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। पूछताछ में युवकों की पहचान 24 वर्षीय राज सोनकर निवासी भोला नगर व 19 वर्षीय रविकांत जाटव निवासी तिगवा बेहरा, नरसिंहपुर के रूप में हुई। तलाशी में उनके बैगों से छह पैकेट गांजा, और दो मोबाइल फोन (रियलमी व ओप्पो) बरामद हुए। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
टीम की भूमिका रही अहम-
इस कार्रवाई में थाना अपराध के प्रभारी शैलेश मिश्रा, एएसआई प्रशांत सोलंकी, हवलदार मन्नू सिंह, सत्यसेन, तथा बरगी थाने से एएसआई राजेन्द्र उईके, आरक्षक विपुल, विनय, मुकेश की सक्रिय रही