जबलपुर: शौक पूरा करने टावर से चुराता था बैटरियां,हनुमानताल पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, 5 लाख की चुराई गई 46 बैटरियां और छह चार्जर बरामद

SET NEWS, जबलपुर। शहर में सक्रिय चोरी की एक बड़ी वारदात को उजागर करते हुए थाना हनुमानताल पुलिस ने बीएसएनएल टावर से बैटरियां चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कुल 46 बैटरियां और 6 बैटरी चार्जर, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने जिले भर के समस्त थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अवैध गतिविधियों और चोरी के मामलों में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। इन्हीं निर्देशों के परिपालन में एएसपी आनंद कलादगी के मार्गदर्शन में हनुमानताल टीआई धीरज राज के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
बाबा टोला मैदान से मिला सुराग-
टीआई धीरज राज ने बताया कि उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी बाबा टोला मैदान में एक युवक संदिग्ध स्थिति में खड़ा मिला। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना 20 वर्षीय नाम इस्लाम उर्फ शेरू निवासी बाबा टोला बताया। उसके पास रखी तिरपाल के नीचे जब जांच की गई, तो 22 बड़ी, 24 पतली बैटरियां तथा छह बैटरी चार्जर बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये बैटरियां मंडला रोड स्थित बीएसएनएल टावर से चोरी कर बेचने हेतु छिपाकर रखी गई थीं।
कार्यवाही जारी, मालिक की तलाश-
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 35(1)(ड) बीएनएसएस एवं 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है और बैटरियों के वास्तविक मालिकों की पहचान हेतु पतासाजी की जा रही है।