जबलपुर: कमिश्नर का नाम लेकर काट डाले हरे-भरे पेड़,कचनार क्लब संचालक गौरव सेठी की दबंगई से नाराज स्थानीय लोग, बिना अनुमति निगम का हवाला देकर करवा दी कटाई

 जबलपुर: कमिश्नर का नाम लेकर काट डाले हरे-भरे पेड़,कचनार क्लब संचालक गौरव सेठी की दबंगई से नाराज स्थानीय लोग, बिना अनुमति निगम का हवाला देकर करवा दी कटाई
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। हरियाली की दुहाई देने वाले शहर में जब जिम्मेदारों के नाम पर ही नियमों की धज्जियां उड़ाई जाएं तो सवाल उठना लाजमी है। कचनार क्लब संचालक गौरव सेठी ने शुक्रवार सुबह हरे-भरे पेड़ों की कटाई करवा दी। स्थानीय लोगों के अनुसार सेठी ने नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव का नाम लेकर कहा कि उसे पेड़ काटने की मौखिक अनुमति मिली है। शिव मंदिर दर्शन करने पहुंचे लोगों ने जब कटाई देखी तो विरोध किया। जब अनुमति की कॉपी मांगी गई तो गौरव कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। भीड़ बढ़ती देख आनन-फानन में कटाई का काम बंद करवा दिया गया।

प्रशासनिक संबंधों की धमकी-
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गौरव सेठी इलाके में लंबे समय से दबंगई करता आ रहा है। क्लब के नाम पर नियमों को ताक पर रखकर सार्वजनिक जगहों का उपयोग करता है और कोई कुछ कह दे तो प्रशासनिक संबंधों की धमकी देता है।
बीच सड़क कराता है पार्किंग-
सेठी शादी-ब्याह के सीजन में क्लब में एक साथ चार-चार बड़े आयोजन कराता हैं, जिससे कचनार सिटी की सड़कों पर घंटों ट्रैफिक जाम लगा रहता है। पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होती, लोग अपने वाहन बीच सड़क पर ही खड़े कर देते हैं, जिससे आम नागरिकों और आपात सेवाओं तक को परेशानी उठानी पड़ती है।

ननि की भूमिका पर उठे सवाल-
निगम प्रशासन की चुप्पी इस पूरे प्रकरण में संदेह खड़ा करती है। यदि अनुमति दी गई थी, तो वह सार्वजनिक क्यों नहीं है? और यदि नहीं दी गई थी, तो क्या ऐसे लोगों पर कार्रवाई से प्रशासन डरता है,

होनी चाहिए कार्रवाई-
स्थानीय निवासियों ने कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर से मांग की है कि क्लब संचालक की दबंगई पर अंकुश लगाया जाए और हरे-भरे वृक्षों की कटाई जैसे अपराध पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

jabalpur reporter

Related post