जबलपुर: मुरम माफियाओं की अब खैर नहीं: जिला प्रशासन ने कसी नकेल,घाघरा जंगल में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, तीन हाइवा जब्त, जेसीबी लेकर फरार हुआ चालक

 जबलपुर: मुरम माफियाओं की अब खैर नहीं: जिला प्रशासन ने कसी नकेल,घाघरा जंगल में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, तीन हाइवा जब्त, जेसीबी लेकर फरार हुआ चालक
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। जिले में मुरम माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने एक बार फिर सख्त कार्यवाही कर स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब अवैध खनन करने वालों के लिए कोई जगह नहीं। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर शुक्रवार सुबह घाघरा के जंगलों में छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें तीन हाइवा वाहन जब्त किए गए। वहीं, जेसीबी चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।


सुबह-सुबह धमक गई टीम-
बरगी तहसीलदार प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सूर्योदय होते ही कार्रवाई शुरू की। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने अवैध खनन स्थल पर दबिश दी, जहां दो हाइवा मुरम से भरे मिले और एक हाइवा लोडिंग की स्थिति में था।

मौके पर मची भगदड़-
जैसे ही अवैध खनन में लिप्त माफियाओं को प्रशासनिक कार्रवाई की भनक लगी, जेसीबी चालक और हाइवा चालक वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। मौके की गंभीरता को देखते हुए खनिज विभाग के अधिकारियों को भी त्वरित रूप से बुलाया गया।

गुन्ना यादव कर रहा था संचालन-
प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि अवैध खुदाई का संचालन मुंगेली निवासी गुन्ना यादव द्वारा किया जा रहा था। सभी जब्त वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है, और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

मुरम माफियाओं में खौफ-
प्रशासन की इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने मुरम माफियाओं में खौफ पैदा कर दिया है। लगातार मिल रही शिकायतों की गंभीरता से जांच कर जिले में खनिज माफियाओं की गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

jabalpur reporter

Related post