जबलपुर: चाय दुकान संचालक ने युवक पर उड़ेला खौलता पानी, युवक गंभीर रूप से झुलसा

जबलपुर के हनुमानताल में एक चाय दुकान संचालक ने चाय पीने आये युवक के ऊपर खौलता हुआ गरम पानी उड़ेलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।जहा घायल हुए युवक को गंभीर अवस्था मे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया।जहा मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।मामले में पीड़ित आयन खान ने बताया की वह चाय पीने मुइद्दीन अंसारी की चाय दुकान पर गया हुआ था। चाय पीने के बाद वह रु और मोबाइल लाना भूल गया।
जिसपर थोड़ी देर बाद रु आकर देने की बात कहने पर मुइद्दीन अंसारी ने अपशब्द बोलते हुए गाली गलौच देने लगा।वही गाली देने से मना करने पर मुइद्दीन अंसारी ने खौलता हुआ गर्म पानी उड़ेल दिया जिससे वह झुलस गया। वही मुइद्दीन मौके से भाग निकला।