जबलपुर: अब्बास और रियाज की तलाश तेज,पेंच पार्टी में पहुंचे बदमाशों की कुंडली खंगाल रही पुलिस, सीसीटीवी फुटेज और होटल बुकिंग रिकॉर्ड से जुटाए जा रहे सबूत

SET NEWS, जबलपुर। जेल में बंद कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक उर्फ पहलवान के गैंग पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बीते दिनों सिवनी जिले के पेंच स्थित आलिव रिसोर्ट में रज्जाक के भतीजे के विवाह समारोह से चार आरोपियो को दबोचने के बाद अब गैंग के फरार सदस्य अब्बास और रियाज की तलाश तेज कर दी गई है। ये दोनों रज्जाक के भाई हैं और ओमती थाना क्षेत्र में दर्ज गंभीर मामलों में करीब दो वर्षों से फरार हैं। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी रज्जाक का बेटा सरफराज, भाई महमूद, भतीजा अजहर और गुर्गा सज्जाद इस समय पुलिस डिमांड पर मिली रिमांड पर हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने गैंग की आपराधिक गतिविधियों और अन्य फरार गुर्गों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं।
सरफराज ने खोले कई राज-
पुलिस रिमांड पर लिए गए सरफराज ने बताया कि फरारी के दौरान वह हैदराबाद, बेंगलुरू और मुंबई जैसे शहरों में रहा, और लग्जरी कारों में घूमता था। पुलिस को शक है कि कुछ स्थानीय रसूखदार और कारोबारी भी गैंग की मदद कर रहे थे। अब ऐसे लोगों की भी पहचान कर उन पर कार्रवाई की तैयारी है।
सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा-
पुलिस को जानकारी मिली है कि नौ जुलाई को सिवनी के पेंच स्थित रिसोर्ट में आयोजित पार्टी में फरार आरोपी अब्बास भी मौजूद था, लेकिन छापे से ठीक पहले भाग निकला। अब पुलिस रिसोर्ट के सीसीटीवी फुटेज, कमरे और पार्टी हॉल की बुकिंग डिटेल, एवं अतिथि रजिस्टर जब्त कर, उपस्थित सभी संदिग्धों की तस्दीक कर रही है।
पुलिस की सख्ती जारी-
यह कार्रवाई पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय की मानीटरिंग, एएसपी सिटी आनंद कलादगी के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस की टीम अब अब्बास और रियाज को दबोचने के लिए जाल बिछा चुकी है। पुलिस का कहना है कि गैंग को आर्थिक, लॉजिस्टिक या राजनीतिक संरक्षण देने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा।