जबलपुर: ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

SET NEWS, जबलपुर। थाना ग्वारीघाट पुलिस ने ललपुर रोड स्थित खाली मैदान में छुपाकर रखी गई रेत के अवैध स्टॉक से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत ले जाते नीलू ठाकुर (24), निवासी ग्वारीघाट को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रेत अर्पित यादव, निवासी ललपुर के कहने पर नर्मदा नदी ललपुर घाट से अवैध रूप से निकाली गई थी। आरोपी ट्रैक्टर एमपी 20 एबी 6025 में भरकर रेत परिवहन कर रहा था। पुलिस ने रेत, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी अर्पित यादव फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। एएसआई उमाशंकर पांडे, आरक्षक चंद्रभान, गोपेश, संदीप पांडे एवं चालक सीपी दुबे की कार्रवाई में सराहनीय भूमिका रही। प्रकरण में खनिज अधिनियम सहित बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।