जबलपुर: सिहोरा पुलिस की दबिश में तीन जुआड़ी गिरफ्तार

SET NEWS, जबलपुर। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर संगठित जुआ गतिविधियों पर लगाम कसने की कार्रवाई के तहत सिहोरा पुलिस ने ग्राम दर्शनी में छापा मारकर तीन जुआड़ियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीआई विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर के पीछे जुआ खेला जा रहा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कमलेश झारिया (49), बारेलाल कुशवाह (49), और रोहित यादव (27) को पकड़ा। 7400 नकद और ताश की गड्डी बरामद की गई। तीनों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में एएसआई रामा सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक गणेश्वर सिंह, तथा आरक्षक देवराज, आकाश और सोमदीप की विशेष भूमिका रही।