जबलपुर: शहपुरा में पेट्रोल टैंकर से अवैध कटिंग, चालक गिरफ्तार,650 लीटर पेट्रोल, 160 लीटर डीजल समेत टैंकर, सैंट्रो कार और उपकरण जब्त, आरोपी फरार

 जबलपुर: शहपुरा में पेट्रोल टैंकर से अवैध कटिंग, चालक गिरफ्तार,650 लीटर पेट्रोल, 160 लीटर डीजल समेत टैंकर, सैंट्रो कार और उपकरण जब्त, आरोपी फरार
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल की अवैध कटिंग कर कालाबाजारी की जा रही है। यह जानकारी मिलने प़र पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने एएसपी सिटी आनंद कलादगी को तस्दीक व कार्रवाई के निर्देश दिए। पुख्ता सूचना मिलने पर मंगलवार देर रात धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी एसआई दिनेश गौतम के नेतृत्व में पुलिस लाइन व शहपुरा थाना टीम द्वारा सीतासरोवर ढाबा के पास दबिश दी गई। ढाबे के पास लोहे के गेट के भीतर खड़े टैंकर से दो लोग पेट्रोल निकालते दिखे। पुलिस को देख दोनों खेतों की ओर भाग गए।

प्रस्ताव मिलने पर हुआ तैयार-
मौके से पकड़े गए टैंकर चालक 50 वर्षीय अशोक यादव निवासी मुख्तियार गंज सतना ने बताया कि वह एचपीसीएल डिपो, शहपुरा से 14 हजार लीटर पेट्रोल लेकर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल बेचने का प्रस्ताव दिया, जिस पर वह तैयार हो गया। पुलिस के आने से पहले वे लोग लगभग 120 लीटर पेट्रोल निकाल चुके थे।

टैंकर, कार समेत सामग्री जब्त-
एसआई गौतम ने बताया कि मौके से 13 कैन में रखा 650 लीटर पेट्रोल, 160 लीटर डीजल से भरे चार कैन, टैंकर क्रमांक एमपी 19 एचए 7417, सैंट्रो कार क्रमांक एमपी 04 वी 9300, तेल मापक यंत्र, चुंगी, चार बाल्टियाँ, दो सटक, 11 खाली कैन जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 287, 3(5) बीएनएस, 3/7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
कार्रवाई में चौकी प्रभारी एसआई दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक शिवशंकर द्विवेदी, आरक्षक शफीक, दशरथ, प्रमोद पटेल, गोविंद की सराहनीय भूमिका रही।

jabalpur reporter

Related post