जबलपुर: रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक की संदिग्ध मौत,धनवंतरी नगर अंतर्गत अंधुआ ब्रिज की घटना, आत्महत्या की आशंका

 जबलपुर: रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक की संदिग्ध मौत,धनवंतरी नगर अंतर्गत अंधुआ ब्रिज की घटना, आत्महत्या की आशंका
SET News:

SET NEWS, जबलपुर। चौकी धनवंतरी नगर अंतर्गत अंधुआ ब्रिज के पास बुधवार तड़के करीब 3:00 बजे एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की जानकारी रेलवे कंट्रोल के माध्यम से पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी एसआई दिनेश गौतम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मर्ग पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को मेडिकल अस्पताल भिजवाया। युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पहचान के प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं और सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से तलाश जारी है। प्रभारी दिनेश गौतम ने आमजन से अपील की है कि युवक के बारे में जानकारी होने पर चौकी से संपर्क करें।

jabalpur reporter

Related post