जबलपुर: सूने मकान से जेवर-नगदी चुराने वाला नकबजन गिरफ्तार, बेलखाडू चौकी की कार्रवाई में चुराए गए सोने के जेवर और 13 हजार 800 नगद बरामद, आरोपी गया जेल

SET NEWS, जबलपुर। बेलखाडू चौकी अंतर्गत ग्राम बघौड़ा में हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चुराए गए सोने के जेवरात और 13 हजार 800 रुपये नगद जब्त किए हैं। बेलखाडू चौकी प्रभारी एसआई राजेश धुर्वे ने बताया कि ग्राम बघौड़ा निवासी मानसी बर्मन ने 22 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 जुलाई की रात अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और 40 हजार नगद ले गया। स्वास्थ्य खराब होने के कारण शिकायत देर से की गई। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 19 वर्षीय बारे लाल बर्मन निवासी बघोड़ी को पकड़ा।
पूछताछ में उसने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी के पास से सोने की दो चैन, एक अंगूठी, एक पांचाली और 13 हजार 800 नगद बरामद किए गए। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक महेश पांडे, आरक्षक रूपेश, गगन, और अखण्ड प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।