जबलपुर पुलिस का मानवीय चेहरा..गुम मोबाइल पाकर खिल उठे मुरझाए चेहरे,26 लाख के 151 मोबाइल बरामद, सायबर फ्रॉड में 85 लाख का रिफंड भी दिलाया

SET NEWS, जबलपुर। गुम हुए मोबाइल की वापसी सिर्फ एक डिवाइस नहीं, एक उम्मीद की वापसी होती है यही साबित किया जबलपुर पुलिस ने। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में सायबर सेल द्वारा 151 गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 26 लाख है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कप्तान उपाध्याय ने एएसपी सिटी/क्राइम आनंद कलादगी व एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा की उपस्थिति में मोबाइल धारकों को उनके फोन सौंपे गए। जिन्हें पाकर धारकों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
जनवरी से अब तक की बड़ी उपलब्धि-
इसके साथ ही सायबर सेल द्वारा 2025 में 85 लाख रुपये की राशि सायबर ठगी के शिकार पीड़ितों को रिफंड/होल्ड कराई गई, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
19 संस्थानों में चलाया जागरूकता अभियान-
सायबर जागरूकता को लेकर भी जबलपुर पुलिस सजग है। वर्ष 2025 में 19 संस्थानों (स्कूल-कॉलेज सहित) में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर हजारों नागरिकों और छात्रों को सायबर अपराध से बचाव के उपाय बताए गए।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
इस कार्यवाही में डीएसपी क्राइम उदयभान सिंह बागरी, टीआई क्राइम शैलेष मिश्रा व सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र आर्मों का मार्गदर्शन रहा। तकनीकी टीम में एसआई नीरज सिंह नेगी, कपूर सिंह मरावी सहित अन्य आरक्षकों और महिला कर्मियों का योगदान भी सराहनीय रहा।