जबलपुर: चंद घंटों में पकड़े गए जानलेवा हमला करने वाले आरोपी, गोहलपुर पुलिस को मिली सफलता, बाइक और वारदात में प्रयुक्त चाकू जब्त

SET NEWS, जबलपुर। शहर में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और दक्षता का परिचय दिया है। थाना गोहलपुर अंतर्गत हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस ने महज कुछ घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
वीडियो को लेकर उपजा विवाद-
मंगलवार रात अहमद नगर निवासी मोहम्मद रफीक का बेटा सोहेल खान अपने मित्र के साथ बातचीत कर रहा था। तभी मुन्ना, समीम और एक अन्य युवक मोटरसाइकिल से आए और पुराने झगड़े का वीडियो बनाने को लेकर कहासुनी करने लगे।गाली-गलौज के बाद समीम ने सोहेल पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
भागने की फिराक में थे आरोपी-
एएसपी सिटी/क्राइम आनंद कलादगी, सीएसपी मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में टीआई रीतेश पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी समीम अंसारी, मुन्ना खान और सोहेब ओसमानी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भागने की फिराक में थे लेकिन उसके पूर्व उनको दबोच कर वारदात में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।