जबलपुर: ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर ली थी जान, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा,पत्नी, तीन साले और एक अन्य आरोपी गिरफ्तार, एक महिला आरोपी फरार

 जबलपुर: ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर ली थी जान, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा,पत्नी, तीन साले और एक अन्य आरोपी गिरफ्तार, एक महिला आरोपी फरार
SET News:

 

SET NEWS, जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में मई माह में जलकर आत्महत्या करने वाले अरुण दुबे (40) की मौत के पीछे ससुराल पक्ष की प्रताड़ना की पुष्टि हुई है। मामले में मृतक के सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने पत्नी, तीन सालों और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक महिला आरोपी फरार है। पुलिस के अनुसार 15 मई 2025 को ग्राम सूखा में जलकर गंभीर रूप से झुलसे अरुण दुबे को मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतक के भाई आशीष दुबे ने एक सुसाइड नोट पेश किया, जिसमें अरुण ने अपनी पत्नी प्रिया केशरवानी, तीन साले राकेश, दिनेश, सौरभ, सास रेखा केशरवानी और एक अन्य व्यक्ति जगदीश सोनी पर 20 लाख रुपये की मांग को लेकर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि आरोपियों द्वारा लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी, जिससे परेशान होकर अरुण ने आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने आरोपी प्रिया केशरवानी (30), राकेश (35), दिनेश (33), सौरभ (32) और जगदीश सोनी (63) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। फरार महिला आरोपी रेखा केशरवानी की तलाश जारी है। मामले में धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पुलिस की कार्रवाई को पीड़ित पक्ष ने सराहा है।

jabalpur reporter

Related post