जबलपुर: 20 लाख की दहेज मांग पर महिला से मारपीट, पति सहित चार पर केस,विवाह के बाद से ससुराल वाले कर रहे थे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न

 जबलपुर: 20 लाख की दहेज मांग पर महिला से मारपीट, पति सहित चार पर केस,विवाह के बाद से ससुराल वाले कर रहे थे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न
SET News:
SET NEWS, जबलपुर। रांझी निवासी कामना ठाकुर ने पति आशीष उइके, सास, ननद और नंदोई पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही 20 लाख रुपए की मांग को लेकर उसे ताने दिए जाने लगे। 12 जनवरी को आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी पति आशीष उइके, सास हेमलता, ननद आरती और नंदोई धर्मेन्द्र तेकाम पर धारा 85 बीएनएस व SC/ST एक्ट समेत दहेज अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।

jabalpur reporter

Related post