जबलपुर: क्रेटा कार ने रोपाई मजदूरों को रौंदा, पांच घायल,धान रोपाई के लिए आए थे कटंगी, सड़क पार करते समय हुआ हादसा,

SET NEWS, जबलपुर, थाना कटंगी। ग्राम मुर्रई में सड़क हादसे में धान रोपाई करने आए पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हिण्डोरिया दमोह निवासी राजकुमार साहू ने बताया कि वे पंचमपुरा में रहकर धान रोपाई का कार्य कर रहे थे। मंगलवार सुबह वह, उसका बेटा सुमित साहू, अकरम मंसूरी, मोहित दांगी, राजेन्द्र यादव और सूरज लोधी काम पर जा रहे थे। मुर्रई मंदिर के पास जैसे ही वे सड़क पार कर रहे थे, तभी क्रेटा कार क्रमांक एमपी 28 सीबी 3008 के चालक ने तेज रफ्तार में आकर सभी को टक्कर मार दी। हादसे में सभी मजदूर घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।