जबलपुर: खदान के पानी में डूबी महिला, वृद्ध पति ने देखा शव

 जबलपुर: खदान के पानी में डूबी महिला, वृद्ध पति ने देखा शव
SET News:
SET NEWS, जबलपुर। बरगी थाना अंतर्गत मानेगांव निवासी दूजा बाई उम्र लगभग 65 वर्ष की खदान के पानी में डूबने से मौत हो गई। पति सम्पत गोटिया ने पुलिस को बताया कि वह अशोक मिश्रा के क्रेशर में चौकीदारी करता है। सोमवार दोपहर उनकी पत्नी शौच के लिए निकली थी, जो देर रात तक वापस नहीं आई। सुबह तलाश के दौरान उनका शव खदान के गहरे पानी में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर मर्ग कायम किया और जांच में लिया है। प्रथम दृष्टया महिला की मौत खदान के गड्ढे में गिरने से डूबने के कारण मानी जा रही है।

jabalpur reporter

Related post