जबलपुर:गांजा तस्करी में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार,क्राइम ब्रांच, शहपुरा और गोरखपुर की कार्रवाई, गांजा, स्कूटी और नगदी जप्त,

 जबलपुर:गांजा तस्करी में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार,क्राइम ब्रांच, शहपुरा और गोरखपुर की कार्रवाई, गांजा, स्कूटी और नगदी जप्त,
SET News:
जबलपुर। पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच, थाना शहपुरा एवं थाना गोरखपुर की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 6 किलो 880 ग्राम अवैध गांजा, एक बिना नंबर की स्कूटी और 110 नगद जब्त किए गए। टीआई शहपुरा प्रभारी प्रवीण कुमार धुर्वे ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कैंथरा परछिया निवासी 58 वर्षीय नन्हे भाई चौधरी उर्फ करिया अपने घर में गांजा बेचने के लिए रखे हुए है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और थाना शहपुरा की संयुक्त टीम ने दबिश दी और आरोपी को चार किलो 60 ग्राम गांजा कीमत 81 हजार के साथ रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इधर, थाना गोरखपुर पुलिस ने गश्त के दौरान नया शीलाकुंज पहाड़ी क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसकी पहचान 22 वर्षीय युवराज उर्फ राज अहिरवार निवासी सिंधी कैम्प हनुमानताल के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो 540 ग्राम गांजा और 110 नगद बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह गांजा असरफ उर्फ कंजा से बिक्री के लिए लिया था।
स्कूटी में कर रहा था तस्करी-
इसके अतिरिक्त गश्त के दौरान ही पुलिस ने एक बिना नंबर की एक्सिस स्कूटी सवार को रोककर जांच की। चालक 24 वर्षीय असरफ अंसारी  निवासी टेढ़ी नीम हनुमानताल की स्कूटी से एक किलो 280 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
दर्ज हुई अलग-अलग प्रकरण-
तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रथक-प्रथक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में थाना शहपुरा, गोरखपुर, क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और डीएसबी की टीमें शामिल रहीं।

jabalpur reporter

Related post