जबलपुर: शंकराचार्य मठ में निकली श्री शिव महापुराण की भव्य शोभायात्रा,श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री शिव महापुराण कथा और रुद्री निर्माण का आयोजन
SET NEWS, जबलपुर। श्रावण मास की शुभ वेला में जबलपुर स्थित श्री बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ सिविक सेंटर मढ़ाताल में धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण आयोजन का शुभारंभ हुआ। आज श्री शिव महापुराण के दिव्य आयोजन की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर शिव महिमा का गुणगान किया।
चैतन्यानंद जी के श्रीमुख से होगी अमृतमयी कथा-
इस आयोजन के अंतर्गत बुधवार से 7 अगस्त तक प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से पूज्य ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानंद जी महाराज द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का दिव्य वाचन किया जाएगा। कथा उपरांत भक्तगणों को भगवान शिव के महारुद्राभिषेक का पुण्य लाभ प्राप्त होगा। कथा स्थल को सुंदर विद्युत सज्जा, पुष्प वर्षा और भजन-कीर्तन से सजाया गया है, जिससे वातावरण भक्तिमय बन गया।
पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ असंख्य रुद्री पाठ-
इस दौरान असंख्य रुद्री पाठ एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण भी किया जा रहा है, जिसमें भक्तजन पूरे श्रद्धाभाव से भाग ले रहे हैं। इस अनुष्ठान से शिव कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का वास होता है।
सामूहिक सहभागिता से गूंजा शिव नाम-
इस आयोजन में नगर के कई श्रद्धालुगण एवं गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिनमें प्रमुख रूप से पद्मा मेनन, नीता पटेल, अमित प्रतीक्षा सिंह, रमेश चित्रा महावर, राधा शुक्ला, वसुंधरा मुक्ता पाण्डेय, गोविंद प्रीति साहू, मोहित दीप्ति मिश्रा, नेहा विजय साहू, प्रीति अग्रवाल, आशीष आराधना चौकसे, वंदना ठाकुर, सुनील गुप्ता, तुलसी अवस्थी, पीयूष दुबे, वैभव दुबे, अंकित दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह परिहार, शुभम चौरसिया, रोहित साहू, राहुल मौर्य, अभिषेक उपाध्याय, मनोज सेन आदि श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
आयोजन में पधारकर उठाए धर्मलाभ-
शंकराचार्य मठ परिवार ने सभी श्रद्धालुजनों से अनुरोध किया है कि इस अमृतमयी कथा सरिता में अवगाहन कर, भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें और अपने जीवन को आध्यात्मिक आस्था से भरें।
