जबलपुर: नशा सिर्फ व्यक्ति नहीं, पूरा समाज तोड़ता है,नशे से दूरी, है जरूरी’’ 15 दिवसीय नशा मुक्ति अभियान का मानस भवन में भव्य समापन, डीआईजी रहे मुख्य अतिथि, पुलिस कप्तान ने की अध्यक्षता
SET, NEWS, जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देश पर 15 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित ‘‘नशे से दूरी, है जरूरी’’ नशा मुक्ति जनजागरण अभियान का समापन बुधवार को मानस भवन में भव्यता एवं गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में डीआईजी जबलपुर रेंज अतुल सिंह मुख्य अतिथि रहे। वहीं पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

15 दिन, 15 सौ कदम पुलिस की अनूठी पहल-
एएसपी सिटी/क्राइम आनंद कलादगी ने बताया कि 15 दिवसीय अभियान के अंतर्गत जबलपुर पुलिस ने स्कूल, कॉलेज, बस्तियों, कोचिंग, हॉस्टल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और यहां तक कि जेलों में जाकर नशे के दुष्परिणामों से युवाओं व नागरिकों को अवगत कराया। नाट्यलोक संस्था एवं लोक नाट्य कल्याण समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत और लघु फिल्मों के माध्यम से समाज में प्रभावशाली संदेश दिया गया।

सार्वजनिक भागीदारी व नवाचार से सजा मंच-
अभियान के दौरान आयोजित रील प्रतियोगिता, निबंध, रंगोली, ड्राइंग और पेंटिंग स्पर्धाओं में विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। रील प्रतियोगिता में अंशुल मिश्रा को प्रथम 11 हजार, शानू शर्मा को द्वितीय सात हजार व नमन मिश्रा को तृतीय पांच हजार का पुरस्कार प्रदान किए गए।

समाज को जगाने का संकल्प-
डीआईजी अतुल सिंह ने पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय व टीम को समाज में प्रभावशाली जागरूकता फैलाने हेतु बधाई दी और कहा, “नशा सिर्फ व्यक्ति नहीं, पूरा समाज तोड़ता है। हमें बच्चों में बचपन से ही नशे से दूरी का बीजारोपण करना होगा।”

संकल्प दिलाकर किया समापन-
कार्यक्रम के अंत में डीआईजी अतुल सिंह, पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों, शिक्षकगणों, छात्र-छात्राओं और उपस्थित जनसमूह को नशे से दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाई गई।

प्रेरणादायी नेतृत्व व संगठित प्रयास-
इस सफल आयोजन में एएसपी सिटी/क्राइम आनंद कलादगी, पल्लवी शुक्ला, सूर्यकांत शर्मा, अंजना तिवारी, नोडल अधिकारी आकांक्षा उपाध्याय सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक जयप्रकाश आर्य एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सतीश झारिया की उल्लेखनीय भूमिका रही।
डीआईजी, कप्तान का प्रेरणादायी उद्बोधन
डीआईजी सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा केवल व्यक्ति को नहीं, पूरे समाज को खोखला करता है। जबलपुर पुलिस ने जिस संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से यह अभियान चलाया, वह सराहनीय है। यह प्रयास भविष्य में जबलपुर को नशा मुक्त बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। वहीं कप्तान उपाध्याय ने कहा कि यह अभियान केवल 15 दिनों का नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने का माध्यम है। हमने कोशिश की है कि हर आयु वर्ग तक नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी पहुंचे और जागरूकता का बीज घर-घर बोया जाए।
